डा. मोहम्मद साजिद खान
डा. मोहम्मद साजिद खान जी ने अनेक साहित्य विद्याओं पर कार्य किया जैसे- कहानी , कविता एकांकी, चित्र पहेली , लघुकथा , साक्षात्कारम, संस्मरण , समीक्षा, आलेख आदि | बाल साहित्य पर कार्य करते हुए इन्हे मनका रिश्ता, अल्लू, रेहमत चाचा का घोड़ा, तुम खूब बड़े बनोगे, चॉक्लेट आदि पुस्तकों पर पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया | भारत सरकार द्वारा "मार्मिक बाल कहानियां भाग १ एवं "रेहमत चाचा का घोड़ा" पर इन्हे पुरस्कृत किया गया| इस समय मोहम्मद साजिद खान जी शाहजहांपुर के जी.एफ. (पी. जी ) कॉलेज के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर है|