डॉ.कमल मुसद्दी


डॉ.कमल मुसद्दी जी ने हिंदी साहित्य की विद्याओ - कविता , कहानी एकांकी परिचर्चाएं , साक्षात्कार आदि का लेखन कार्य किया| इन्होने आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर प्रकाशित होने वाले साहित्यिक संगोष्ठियों एवं काव्य गोष्ठियों में अनेको बार प्रतिभागिता की| इनकी प्रकाशित कृत्य -'अंजुरी भर ओस' (काव्यसंग्रह) , 'कटे हाथो के हस्ताक्षर ' (कवितासंग्रह), 'वत्सला ' (कहानीसंग्रह), है | उनमे से एक महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान , कानपुर गौरव सम्मान मानस संगम, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त वाचस्पति सम्मान मुख्य है |
इस समय डॉ.कमल मुसद्दी जी आयुध निर्माणी बोर्ड (भारतसरकार) द्वारा संचालित ओ० एफ० इंटर कॉलेज, अर्मापुर, कानपुर में हिंदी की प्रवक्ता है|